बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं की परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं नियमित अनुश्रवण हेतु प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप स्मार्ट सिटी योजना व अमृत योजना की प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ बरेली मे प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने जनपद बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना एवं अमृत योजना के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी तथा अमृत योजना के कार्यों में और अधिक तेजी लाने के प्रयास किए जाएं। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि बरेली जनपद में स्मार्ट सिटी तथा अमृत योजना के अन्तर्गत पिछले दिनों की प्रगति अच्छी रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के करीब दो दर्जन कार्य शुरु किए जा चुके हैं और लगभग इतने ही कार्य अगले माह शुरु हो जाएंगे। इन सब की टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, जल निगम अधीशासी अभियन्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव