आजमगढ़- मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय यूपीडा द्वारा (उ0प्र0 एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) पूर्वाच्चल एक्सप्रेस- वे के पैकेज 5 व 6 का हवाई निरीक्षण तथा किसुनदास पुर में पैकेज 5 व 6 की समीक्षा बैठक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्वाच्चल एक्सप्रेव-वे के सड़क की कुल लम्बाई 340.824 किमी है। इसके अन्तर्गत 6 लेन की एक्सेस सड़क बनायी जा रही है। जिसमें 7 ब्रिज, 119 माइनर ब्रिज, अन्डरपास 223, कन्वर्टर 533 तथा एयर स्ट्रीप 01 बनाया जाना है। पूर्वाच्चल एक्सप्रेव वे का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होने बताया कि 96 प्रतिशत भूमि के अधिग्रहण का कार्य हो चुका है। मार्ग में आने वाले मकान को गिराया जायेगा तथा उसका मुआवजा दिया जायेगा। ट्रान्सफार्मर, ट्यूबेल जो उसे 15 से 20 दिन के अन्दर हटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मिट्टी का कार्य 46 प्रतिशत हो चुका है। जहां-जहां मिट्टी का कार्य हुआ है, वहां-वहां बरसात से पहले गिट्टी डलवा दे। उन्होने बताया कि पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे अगले साल अगस्त 2020 तक यातायात के लिए प्रारम्भ हो जायेगा।
उन्होने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इसकी माॅनिटरिंग करते हुए कार्य को पूर्ण कराना सुनश्चित करे। उन्होने बताया कि पैक़ेज-5 में 5 हेक्टेयर जमीन तथा पैकेज-6 में 31 हेक्टेयर जमीन अभी अधिग्रहण करना अवशेष है उसे 10 दिन के अन्दर जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होने बताया कि पैकेज-6 में 6 मामले हाईकोर्ट में लम्बित है, जिसका पैरवी करके समाप्त कराये। पूर्वाच्चल एक्सप्रेस-वे के अन्तर्गत कार्य करने वाली एजेन्सियों को निर्देश दिए कि मिट्टी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर यूपिडा के मुख्य कार्यपालक,अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, आयुक्त आजमगढ़ मण्डल जगत राज, पुलिस उपमहा निरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र मनोज तिवारी, जिलाधिकारी आजमगढ़ शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर, यूपीडा के सलाहकार रविन्द्र गोडबोले, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ त्रिवेणी सिंह सहित यूपिडा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़