झाँसी। ग्राम स्तर पर चुनाव पाठशाला का गठन किया जाए, ताकि मतदाता को जानकारी दी जा सके कि मतदान न करने से क्या क्या विसंगतियां होती हैं। स्वीप योजना के अंतर्गत जिलों के स्कूल कॉलेज तथा शिक्षण संस्थाओं में मतदाता साक्षरता समिति का गठन किया जाए। ऐसे ही कई निर्देश राज्य निर्वाचन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेकटेश्वर लू ने वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की अपेक्षा है कि प्रदेश में शांति पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन हों। मतदाता सूची की बेहतरी के लिए हमें काम करना है। राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने के लिए मतदान जरूरी है। यह जागरूकता भी लोगों में लानी होगी। वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से उप निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने कहा कि 2019 के दृष्टिगत धीरे-धीरे काम शुरू कर दिया गया है। स्वीप योजना के तहत चुनाव पाठशाला का गठन सुपरवाइजर व बीएलओ भी गांव गांव करना है। जहां मतदान, मतदाता, पहचान पत्र आवेदन के साथ ही सभी प्रकार के कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही एपिक प्रिंटिंग का काम शुरू होने जा रहा है। नए ठेकेदार का चयन होगा। जल्द ही ठेकेदार द्वारा प्रत्येक जिले में कम्प्यूटर, प्रिंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। वीडियो कांफे्रंसिंग में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि जनपद में 167 मतदाता साक्षरता समिति गठित हो चुकी हैं। इस मौके पर एडीएम हरीशंकर, एसडीएम सदर अनुनय झा, एसडीएम मोंठ सुनील कुमार, एसडीएम मऊरानीपुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
-उदय नारायण, झांसी