सगड़ी/आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश के क्रम में अलगअलग हुई दो हत्याओं में अभियुक्त जो क्रमश: मुकदमा संख्या 274 17 धारा 302 में वांछित राम अवध पुत्र इंद्रदेव राम निवासी चौकी खुर्द और मुकदमा संख्या 20 18 धारा 304 आईपीसी में अभियुक्त श्याम बिहारी यादव पुत्र रामहरख व कौलवासी पत्नी जयराम यादव निवासी छतरपुर चकिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जीयनपुर पुलिस द्वारा पूर्व में चर्चित फर्नीचर व्यापारी की हत्या का खुलासा जीयनपुर पुलिस द्वारा कियागया। जिसमें फर्नीचर व्यापारी की हत्या के पीछे प्रेम संबंध सामने आए हैं। जिसमें गांव के ही प्रेमिका की माता व उसके जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बतादे कि बीते 22 जनवरी की रात श्रवण यादव 21 पुत्र बहोर यादव जीयनपुर कोतवालीक्षेत्र के छतरपुर चकिया जो फर्नीचर का व्यापारी था। घर पर अंजान शहीद से ही दावत खाकर घर पर आया व फोन पर बात करते हुए घरसे बाहर निकल गया रात्रि 1 बजे परिवार जनों ने गाय की आहट पर बाहर आकर देखा तो शौचालय के पास श्रवण यादव लुढका हुआ मिला। परिवार के लोग आनन.फानन में लेकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार द्वारा अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मौके पर पहुंचे आला अधिकारी व खोजी कुत्तिया द्वारा उसी समय मृतक के घर के करीब बार बार उस घरमें जाकर बैठना इंगित कर रहा था किंतु जीयनपुर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट विसरा जांच हेतु भेजे जाने के उपरांत विवेचक सियाराम यादव द्वारा हत्या में प्रयुक्त कड़ी को कड़ी से जोड़ने व कॉल डिटेल के साथ अन्य गुत्थियों को सुलझाने में लगे रहे। इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर प्रेमिका की माता कौलवासी पत्नी जयराम और प्रेमिका के जीजा श्याम बिहारी यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी कोंटवा थाना जीयनपुर दोनों भागने कीफिराक में थे कि पुलिस ने मुबारकपुर मोड़ से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरी हत्या जो पत्नी द्वारा कोर्ट के आदेश पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसमें जीयनपुर पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा व वांछित अभियुक्त राम अवध पुत्र इंद्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। जानकारी के अनुसार 23 जून 2017 में राजकुमार पुत्र खंती की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था। राजकुमार के घर पर दो रोज पूर्व 21 जून को शादी थी और शादी के दूसरे दिन राजकुमार का शव मिलने पर पत्नी द्वारा कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसमें वर्ष 2012 रघुनाथ पुत्र जीऊत की हत्या में राजकुमार का गवाह होना उसकी हत्या का कारण बना। 15 जुलाई को कोर्ट में उसकी गवाही होनी थी कि उसके पूर्व 23 जून को ही उसकी हत्या कर दी गई। पत्नी द्वारा आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस दौरान टीम में जीयनपुर कोतवाल मुनीश प्रताप चौहान,लाटघाट चौकी इंचार्ज राजेंद्र मिश्र मय हमराही व सियाराम यादव मय हमराही रहें।
रिपोर्टर-राकेश वर्मा सदर आजमगढ़