मुकदमा वापस न होने पर बाजार बंद कर प्रदर्शन करेंगे व्यापारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। भाजपा नेता एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के खिलाफ ईओ की ओर से दर्ज एफआईआर को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने केस वापस लेने और ईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शनिवार को इस मामले को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम की बैठक हुई। व्यापारियों ने दो दिन के अंदर आशीष अग्रवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस न लेने और ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। फोरम के अध्यक्ष शोभित अग्रवाल ने कहा कि अधिशासी अधिकारी ने बिना नोटिस के व्यापारी राहुल गुप्ता की नवनिर्मित दुकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। जिसके विरोध मे हमारे व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल बिना नोटिस किसी व्यापारी का अहित होने के खिलाफ ईओ से वार्ता करने गए थे मगर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे केस मे फंसाया गया है। जिसे नगर का व्यापारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। रविवार को व्यापारी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। व्यापारियों की बैठक मे सक्षम अग्रवाल, जतिन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, प्रेमपाल गंगवार, राजीव शर्मा, अजय कुदेशिया, गोविंद गुप्ता, ताहिर रजा नूरी, नदीम अंसारी, अनुज भारद्वाज, दीपक गोयल, मयंक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, सतीश गुप्ता, राकेश गुप्ता, इंद्रेश गुप्ता, अंशुल सक्सेना, शाकिर अंसारी, अजय श्रीवास्तव, अमित गोयल, फईम अंसारी, हसनैन अंसारी, दीपक गुप्ता, गौरव गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजीव गोयल, नितिन गुप्ता, अनमोल गुप्ता, कमल गुप्ता, शशांक गुप्ता समेत तीन दर्जन से ज्यादा व्यापारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *