मीरजापुर- उत्तर प्रदेश सरकार पशुओं के साथ क्रूरता करने वालो के ऊपर कठोर दण्ड देने के लिए प्रावधान के बावजूद मीरजापुर जिले में आये दिन पशु तस्करो का बोलबाला है। पशुओ के साथ क्रूरता कर रहे है।एसओ रमेश यादव थाना कोतवाली कटरा को जरिये मुखबिर की सूचना पर कुछ पशु तस्कर ट्रक से वध हेतु पशुओं को लादकर इलाहाबाद की तरफ से मीरजापुर आ रही है।जिस पर एसओ सूचना पाते ही बथुआ तिराहे पर पहुचे और ट्रक की प्रतीक्षा करने लगे कुछ देर बाद एक ट्रक इलाहाबाद की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसका पुलिस द्वारा पीछा करते हुए बरौधा पुल के पास से ट्रक हिरासत में ले लिया गया लेकिन चालक सहित दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़ कर फरार हो गए।
गाड़ी नंबर UP 70 BT 0699 की पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में क्रूरतापूर्वक पशु लादकर वध के लिए ले जाये जा रहे थे जिसमें कुल अठारह गोवंश बरामद हुए इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट