मीरगंज। रविवार को तहसील सभागार मे एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ आदि ने एसआईआर के संबंध मे बैठक की। रविवार तक मीरगंज विधानसभा की मतदाता सूची मे विद्यमान कुल मतदाता 351470 के सापेक्ष 2003 की मतदाता सूची से 137630 मतदाताओं को मैप कर दिया गया है। सभी बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण मतदेय स्थलवार किया जा रहा है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मे अपेक्षित प्रगति प्राप्ति के लिए 244 कम्पोजिट विद्यालय हल्दीखुर्द के मो. मियां, शिक्षामित्र, 278 प्राथमिक विद्यालय सिंरोधी अंगदपुर के ओमपाल, शिक्षामित्र, 343 फतेहगंज पश्चिमी के धर्मेन्द्र पाल, सहायक अध्यापक बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। एसडीएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मे किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। जिस बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण कार्यक्रम में जानबूझकर लापरवाही की जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध निर्वाचन की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। सम्भावित डुप्लीकेट मतदाता सूची के सत्यापन की भी समीक्षा की गयी। जिसमें तहसील से सम्बन्धित विकास खण्ड मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ के, सहायक विकास अधिकरी (पंचायत) उपस्थित रहे। तहसील मीरगंज के अन्तर्गत सम्भावित डुप्लीकेट मतदाता सूची में पाये गये 20 हजार से अधिक मतदाताओं द्वारा अपना आधार कार्ड के अंतिम 04 अंक बीएलओ को उपलब्ध नही कराये गये है। सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि दो दिनों में मतदाताओं से सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से आधार के अंतिम 04 अंक उपलब्ध नही कराते हैं तो ऐसे मतदाताओं को विलोपन कर दी जायेगी। एसआईआर की बैठक मे कुछ बीएलओ और सुपरवाइजर को हिदायत भी दी गई। इस दौरान समस्त लेखपाल, बीएलओ, सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
