मीरगंज मे लगा किशोरी स्वास्थ्य मेला, छात्राओं को दिए प्रमाण पत्र व पुरस्कार

मीरगंज, बरेली। बाल दिवस पर ब्रह्मा देवी बालिका इण्टर मीरगंज मे किशोरी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्कूल की छात्राओं व अन्य स्कूल की छात्राओं ने स्वास्थ्य से सम्बंधित स्टॉल लगाए। जिसमे दवाईंयां, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, सैनेटाइजर, मास्क, विटामिन, सप्लीमेंट इत्यादि के बारे मे जानकारी दी। इसके साथ ही पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, दौड़ प्रतियोगता हुई। जिसमे प्रतिभाग करने बाली बच्चियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा, विशिष्ट अथिति मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता, बरेली आईएमए के अध्यक्ष डॉ आरके सिंह, सचिव आरपी सिंह, डॉ नीरा अग्रवाल, डॉ अनुजा सिंह, डॉ गायत्री सिंह, एनजीओ सचिव डॉ प्रीति सिंह, डॉ शालिनी माहेश्वरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अन्य विद्यालय संत मंगल पुरी इण्टर कॉलेज, राजेंद्र प्रसाद इण्टर कॉलेज, केएसजी इण्टर कॉलेज, रानी लक्ष्मी बाई उमा विद्यालय, कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज सहोड़ा, स्वामी दयानन्द इण्टर कॉलेज परौरा, दिव्या कृपाल इण्टर कॉलेज के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया और इन विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापिकाओं का भी सहयोग रहा। विद्यालय के संरक्षक डॉ अनुपम शर्मा, प्रबंधिका डॉ मृदुला शर्मा, प्रधानाचार्या प्रियंका, शिक्षिका मंजू यादव, शोभा देवी, राखी सहित सभी विद्यालय परिवार का सहयोग रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *