मीरगंज, बरेली। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस ने पैरामिलिटरी फोर्स के साथ मीरगंज के आधा दर्जन से अधिक गांवो में फ्लैग मार्च कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने को प्रेरित करने को पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने सोमवार को कस्बा मीरगंज, नंदगांव, शीशमखेड़ा, रइयानगला, समसपुर, बहादुरपुर व तातारपुर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसओ दयाशंकर ने ग्रामीणों ने चुनाव में बिना डरे मतदान करने की अपील की। उन्होने कहा कोई भी वोटरों को प्रलोभन व डराने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। किसी भी तरह की दखलंदाजी सहन नही की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव