मीरगंज मे धामपुर चीनी मिल पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप, कर्मचारियों के फोन जब्त, जांच जारी

मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज मे धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्ट्री (चीनी मिल) पर बुधवार सुबह आयकर की टीम ने छापेमारी की। सुबह करीब पांच बजे शुरू हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों और प्रबंधन के सदस्यों को बाहर जाने की अनुमति नही दी गई है। यह छापेमारी लखनऊ और दिल्ली से पहुंची आयकर विभाग की संयुक्त टीमें कर रही है। इसमे बरेली से भी आयकर के अधिकारी शामिल है। टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए। जिससे कोई व्यक्ति न तो अंदर आ सके और न ही बाहर जा सके। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने सबसे पहले फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। इसके बाद टीम ने रिकॉर्ड, अकाउंट फाइलें, कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल डाटा की गहन जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि छापे का मुख्य फोकस वित्तीय लेन-देन और दस्तावेजों की पड़ताल पर केंद्रित है। फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आयकर की टीम को लंबे समय से फैक्ट्री के वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ियों और टैक्स से जुड़े संभावित हेरफेर की शिकायतें मिल रही थी। इन्ही संकेतों के आधार पर यह संयुक्त कार्रवाई की गई है। हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच और पूछताछ मे जुटी हुई है। जानकारी में आया है कि यूपी 14 नंबर की गाडियो से आयकर अफसरों की टीम यहां तड़के पांच बजे पहुंची थी। सुबह टहलने वाले लोगों ने गाड़ियों का काफिला देखा तो उनमे अफरातफरी मच गई। लोग भी एकत्र होने लगे। इस दौरान टीम के सदस्यों ने आगे बढ़ते हुए अपनी कार्यवाही शुरु की तो लोग वहां से चले गये।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *