मीरगंज मे चाचा और चचेरे भाइयो पर महिला की हत्या का आरोप

मीरगंज, बरेली। जनपद के मीरगंज क्षेत्र के एक गांव मे बदचलनी के शक मे एक महिला को पीटने और फिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतका की बहन का आरोप है कि महिला शादी के चार साल बाद से मायके मे रह रही थी। शनिवार की रात चचेरे भाइयों ने बदचलनी का आरोप लगाकर उसकी बहन को पीटा और फिर उसे जहर दे दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दे कि मीरगंज क्षेत्र के गूला गांव निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि उसकी 30 साल की बहन मीना देवी की शादी 14 साल पहले भोजीपुरा के भगवतीपुर गांव निवासी सुरेश शर्मा से हुई थी। शादी के 4 साल बाद मीना मायके मे ही आकर रहने लगी थी। आरोप है कि मायके मे रहने के कारण उसके चचेरे भाई आरोप लगाते थे कि मीना का चाल-चलन ठीक नहीं है। इसको लेकर अक्सर उनकी मीना से कहासुनी होती थी। कई बार चचेरे भाई मीना को देख लेने की धमकी देते थे। मीना अक्सर अपने चाल-चलन पर शक करने वालों का विरोध करते हुए इल्जाम को बेबुनियाद और झूठा बताती थी। ज्योति ने बताया कि उसके चाचा और चचेरे भाई लगातार मीना को प्रताड़ित करते थे। कई बाद उन्होंने उस पर हमला करने की कोशिश की। आरोप है कि शनिवार को मीना पर चाचा और उनके बेटों ने हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद उसे जहर दे दिया गया। इसके बाद ज्योति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। मीना को पुलिस पहले मीरगंज सीएचसी लेकर गए। जहां हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के लिए लाते समय रास्ते में मीना की मौत हो गई। ज्योति ने बताया कि मीना का 10 साल का बेटा है। मीना को अपनी चचेरी बहन की शादी मे शामिल होने के लिए दिल्ली जाना था। जिसके लिए उसने पूरी तैयारी कर रखी थी लेकिन शनिवार को ही यह घटना हो गई। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *