मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज मे मुखबिर की सूचना पर 24 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सोमवार की रात उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह अपने अधीनस्थों के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नल नगरिया तिराहे पर मंदिर के पास एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। वहां से आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अतुल निवासी मोहम्मदगंज मुस्तकिल थाना मीरगंज बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 2.40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आपको बता दे बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी और मीरगंज स्मैक का गढ़ कहा जाता है। पुलिस आए दिन स्मैक तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है फिर भी स्मैक तस्करी पर पूरी तरह लगाम नही लग पा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव