मीरगंज ब्लॉक सभागार में भाजपा की हुई बैठक

बरेली- मुख्य अतिथि ब्रज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुरेश गंगवार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह बीरू मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा चुनाव के सम्बंधित बैठक की ।
लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले दिनों मीटिंग हुई थी प्रत्येक बूथ पर 25 बोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सभी पदाधिकारियों को दी थी। प्रत्येक बूथ से, 21 लोगो की सूची बना कर 50 सदस्य बनाने की जम्मेदारी संगठन ने सभी कार्यकर्ताओं को दी थी। लेकिन अभी हमारे पास 5 दिन बचे है यह कार्य पूरा कर जमा करें।और 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा उसी दिन रन फ़ॉर यूनिटी का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। चुनाव की दृष्टि से संचालन सीमित बनी है सोशल मीडिया का काम के लिए भी सीमित बनी है विधिक कार्य करने के लिए भगवान सिंह को जम्मेदारी दी है सरकारी योजनाओं में महीपाल सिंह ममता गंगवार को जिम्मेदारी दी है। बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि बूथ स्तर पर चुनाव में जो परिणाम होता है बह बोट का है जो 1 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चल रहा है बोट नही बने तो उसके बाद बोट बढ़ाने में दिकत आयेगी इसीलिए पार्टी ने हर कार्य कर्ता को तीन बूथ दिए है बोट बढ़ाने को फार्म दिए थे उन्हें भी जल्द भरकर पार्टी के जिला मुख्यालय में जमा करा दें। बैठक में मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष मालती सिंह,महामंत्री रोली सिंह , जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, रामसिंह फौजी संजय चौहान ,दौलतराम ,नगर अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य राजीब गुप्ता धीरेन्द्र सिंह,भगवान सिंह ,सोमपाल शर्मा व चारों मण्डल के मण्डल अध्यक्ष मण्डल महामंत्री सैक्टर सयोंजक सैक्टर प्रभारी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सन्तोष शर्मा ने संचालन चक्रवीर सिंह चौहान ने किया ।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *