बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कुंवर भानु प्रताप गंगवार ने शुक्रवार को जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने चुनाव जीतकर यहां की समस्याओं का समाधान कराने का वादा किया। इस मौके पर कुंवर भानु प्रताप गंगवार ने कहा कि क्षेत्र मे मुझे जनता का समर्थन मिल रहा है। इस दौरान बहन कुमारी मायावती द्वारा किये गए विकास कार्यो व जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को रूबरू कराया व आने वाले 2022 चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी को वोट देने की अपील की। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मीरगंज की जनता अब बदलाव चाहती है। वह मीरगंज के बेटे को अपना सेवक बनाने के लिये आतुर है। मीरगंज के लोगो को अब बाहरी की आवश्यकता नही है जो 5 सालो तक जनता से दूर रहे और चुनाव के समय बाहर आ जनता से रूबरू हो।।
बरेली से कपिल यादव