मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज मे एसपी दक्षिणी ने मीरगंज थाने मे जनपद के पहले ई-मालखाने का उद्घाटन किया। ई मालखाने में पुलिस द्वारा जब्त वस्तुओं का रखरखाव डिजिटल, सुरक्षित एवं पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने मंगलवार को मीरगंज थाने मे नवनिर्मित ई-मालखाना का फीता काटकर शुभारंभ किया। एसपी ने बताया कि ई-मालखाना में रखे साक्ष्यों पर मुकदमों से संबंधित जब्त वस्तुओं का विवरण विवेचना अधिकारियों को तुरंत उपलब्ध हो सकेगा। हर वस्तु पर होगा क्यूआर कोड एसपी दक्षिणी ने बताया मालखाने में रखी प्रत्येक जब्त वस्तु पर एक यूनिक क्यूआर कोड लगा है। पुलिस के अधिकृत टैबलेट से इस कोड को स्कैन करते ही संपत्ति की जानकारी मिल सकती है। वह किस मुकदमे से जुड़ी है और किस रैक मे है एक क्लिक पर पता चल जाएगा। एसपी ने इसका डेमो भी दिखाया। यहां सीओ अजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय तोमर, चौकी प्रभारी पंकज कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
