मीरगंज जोन बना लगातार दसवीं बार चैंपियन

बरेली- 64 वी जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालयों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मीरगंज जॉन लगातार दसवीं बार बना ओवरऑल चैंपियन ।सभी मीरगंज वासियों में यह खबर सुनकर खुशी की लहर दौड़ गई है। मीरगंज जोन ने जूनियर बालक – बालिका तथा सब जूनियर बालक – बालिका वर्ग में ओवराल चैंपियनशिप प्राप्त की है छात्र राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज का आजम खान ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती है। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर प्रबंधक महोदय श्री निरुपम शर्मा जी प्रकाश गिरी राजेश गिरी श्री कृष्ण यादव सुभाष गिरि स्नेह कुमार कुशवाहा एस पी सक्सेना, जे पी गंगवार, शेर सिंह ,आदेश गंगवार, दीपक सिंह,आर एम पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।तहसील मीरगंज के सभी प्रधानाचार्यों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा शुभकामनाएं दी।
– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *