मीरगंज, बरेली। जनपद की तहसील मीरगंज मे क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने चर्चा के बाद विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए। सांसद एवं ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक परिसर के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार की अध्यक्षता में हुई। सचिव गजेंद्र कुमार के संचालन में हुई बैठक में प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने 2.90 करोड़ की विकास योजनाओं के 52 प्रस्ताव पारित किए। बीईओ गंगा प्रसाद गौतम ने शिक्षा विभाग एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार पाल आदि ने सरकारी योजनाओं की जानकारी सदस्यों को दी। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने पशु चिकित्साधिकारी से कहा प्रमाण पत्र देने मे मनमानी करने पर कोई बचा नही पायेगा। पशु चिकित्साधिकारी ने अपना पक्ष सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने कहा क्षेत्र पंचायत विकास कार्यों के साथ ही अंतिम छोर पर खड़े आदमी के घर तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। गांव मे रहने वाले असंगठित क्षेत्र के कामगारों की जीविका चलाने में योगदान दें। मनरेगा मजदूरों का 100 दिन का काम मिलना ही चाहिए। सांसद ने कहा प्रधान बीडीसी ग्रामीणों को पशुपालन करने को प्रेरित करें। बीडीओ भगवान दास ने आवारा गोवंश का मामला उठाकर कहा ग्रामीण गाय का दूध पीते हैं। ऐसे में उनके बछड़ों व गाय को जंगल में न छोड़ें। गोशाला में संरक्षित गोवंश को ग्रामीण पालने को लें। गोवंश पालने पर ग्रामीण को प्रति गोवंश 1500 रुपए महीना देगी। बैठक में एसडीओ निखिल अग्रवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष तेजपाल फौजी, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, घनेंद्र कुमार गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू कुर्मी, विशाल गंगवार एवं रमेश कुर्मी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव