मीरगंज, बरेली। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र मे किशोरी के अपहरण के बाद उसके साथ रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिता के साथ पीड़िता ने थाना मीरगंज में जाकर तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी बीते शनिवार को घर का कूड़ा डालने आबादी के बाहर गई थी। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे युवक ने साथियों की मदद से उसे दबोच लिया। चार पहिया गाड़ी में डालकर रिश्तेदार के घर ले गया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद रविवार की सुबह किशोरी को उसके गांव के पास छोड़कर आरोपी युवक फरार हो गया। बदहवास हालत मे किशोरी रोती हुई अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पिता ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो परिवार वालों ने उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का पिता दोपहर थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को गांव के ही व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाने और उसके साथ रेप करके गांव मे वापस छोड़ने की शिकायत मिली है। इस प्रकरण में थाना मीरगंज में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जांच मे प्रकाश में आया है कि लड़का-लड़की एक ही गांव के है और पहले से परिचित है। युवती का मेडिकल कराया जाएगा। न्यायालय में 164 के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव