बरेली। अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद पूरे प्रदेश में कस्तूरबा स्कूलों के स्टाफ का सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में कस्तूरबा गांधी स्कूल मीरगंज में फिजिकल एजुकेशन की टीचर इंद्रवती को भी सत्यापन के लिए बुलाया गया। मीरगंज की कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिका इंद्रवती को तीन बार नोटिस देने के बाद भी शिक्षिका सत्यापन को बीएसए ऑफिस नहीं पहुंची। कस्तूरबा स्कूल मीरगंज की शिक्षिका इंद्रवती की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। मंगलवार को बीएसए ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। शिक्षिका सत्यापन के पहुंचने के बजाय वह स्कूल से ही गायब हो गई। इसके बाद बीएसए ऑफिस से तीन बार शिक्षकों को नोटिस भेजा गया। इसके बाद भी वह सत्यापन को अपने कागजात लेकर नहीं पहुंची। अब उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। कौशांबी स्थित उसके घर पर भी सेवा समाप्ति की सूचना भेजी जा रही है। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि अभी इंद्रवती के ऊपर एफ आई आर दर्ज नहीं कराई है। उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर रिपोर्ट कराई जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव