बरेली- मीरगंज की टीचर कॉलोनी स्थित आरपीएम पब्लिक स्कूल मे मीरगंज उपजा संघठन की मीटिंग तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक के नेतृत्व मे हुई जिसमे पत्रकारों के हित मे 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन तैयार किया जिसमें आजकल पत्रकारों को मजदूरों से भी कम रुपये में काम करना पड़ रहा है जिससे पत्रकार मानशिक रूप से बहुत परेशान रहते है , पत्रकार व उनके परिवार के लिए राज्य सरकार हेल्थ इंश्योरेंस शुरू कराया जाए ,ग्रामीण क्षेत्र के रहने बालो पत्रकारो को उनके क्षेत्र मे आने वाला टोल फ्री किया जाए,।
तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक ने बताया कि पत्रकारों पर आए दिन केस दर्ज कर लिए जाते है ऐसे माहौल में पत्रकारों का काम करना मुश्किल हो गया है ,हमारा संगठन हमेशा पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाएगा इस मौके पर फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज शाही शीशगढ़ शेरगढ़ से सुरेंद्र शर्मा राघवेंद्र सिंह ओमकार गंगवार सनी गोस्वामी रविंदर गंगवार शशांक गुप्ता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह कमर बेग डॉ राजेश शर्मा ओमकार सिंह सौरभ पाठक खेमपाल गंगवार केसी शर्मा अकरम खान आदि पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट