मीरगंज, बरेली। जनपद की मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के 59 बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता है। निर्वाचन आयोग के निर्देश प्रशासन इन बूथों को दो भागों में विभाजित करेगा। एसडीएम ने इस संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र मे एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों का विभाजन होगा। एसडीएम आलोक कुमार ने गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ तहसील में बैठक की। एसडीएम ने बताया विधान सभा क्षेत्र में 385 बूथ हैं। विभाजन के बाद बूथों की संख्या बढ़ जाएगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि एसआईआर के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना फार्म वितरित कर रहे है। एसडीएम ने प्रतिनिधियों से हर बूथ पर बीएलए नियुक्त कर सूची उपलब्ध कराने और एसआईआर में सहयोग करने की अपील की। बैठक में कैलाश चंद्र शर्मा, भगवान सिंह, शिवम सक्सेना, लादेन मंसूरी, धर्मवीर गंगवार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
