लैंसडाउन/उत्तराखंड- मिशन हौंसला के तहत लैंसडाउन पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के साथ ही खदय सामग्री भी वितरित कर रही है।लैंसडाउन कोतवाली में कमन्युटी बास्केट के तहत एकत्रित खादय सामग्री को पुलिस क्षेत्र में ही नही राजस्व क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को दिया जा रहा है मिशन हौसला के तहत हर थाने में जरूरतमंदों को मदद देने के साथ ही उनके घरो पर भी मदद पहुंचाई जा रही है।
कोतवाली लैंसडाउन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर खुद कमान संभाले हुए हैं वह अपने थाना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि राजस्व क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को पैदल चलकर घर पे खादय सामग्री पहुचा रही है।
कोतवाली लैंसडाउन के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र में ही नहीं अपितु राजस्व क्षेत्र में भी यदि कोई जरूरत मंद हो तो बेझिझक हमसे संपर्क करें हम आप तक जरूरी मदद पहुचायेंगे।
इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन