बरेली। जिले में छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए स्वावलंबी बनाने के लिए मिशन स्वावलंबन का शुभारंभ शुक्रवार से हो गया। शुक्रवार से पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरूनगला द्वितीय मे खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई। इस शिविर में 200 खेल अनुदेशक व व्यायाम शिक्षक को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह प्रशिक्षक स्कूल स्तर पर 45 हजार छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शुभारंभ के मौके पर डीएम नितीश कुमार ने संबोधित करते हुए व्यायाम शिक्षकों से कहा कि यह एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके अंतर्गत सरकारी, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त स्कूलों की 45000 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। जिन विद्यालयों में अनुदेशक अथवा व्यायाम शिक्षक नहीं है। वहां बाहरी ट्रेनर की मदद से सेल्फ डिफेंस का कोर्स कराया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, बीएसए विनय कुमार, बीईओ देवेश राय, डीसी बालिका शिक्षा चंद्रभान सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव