मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को शपथ दिलाकर किया जागरूक

बरेली। मानव सेवा क्लब के नेतृत्व में सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया। इसमें स्कूल व कॉलेज की छात्राओं व शिक्षिकाओं को महिला सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना ने प्रेरणादायी संदेश दिया और कहा कि युग बदल रहा है, इसलिए बदलते परिवेश में नारी शक्ति को भी बदलना होगा ताकि देश निर्माण में उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण हो सके। संस्थापक इंद्र देव त्रिवेदी ने आपातकालीन नंबरो की जानकारी दी तथा उसके पत्रक वितरित किए। श्री त्रिवेदी ने नारी के उत्थान का नामक कविता भी सुनाई। संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र बीनू सिन्हा ने बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबी बनने की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डा. सुरेश चंद्र रस्तोगी, साहित्यकार सुरेश बाबू मिश्रा, निर्भय सक्सेना आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *