बरेली। मिशन शक्ति 5.0 के शुभारंभ के मौके पर विकास भवन सभागार मे कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ मे हुए संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि महिलाओं व बेटियों को भयमुक्त एवं सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर खेलों के प्रति बेटियों का रुझान बढ़ाने के लिए एथलीट अंजली और दीपू को ई-स्कूटी प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गयी। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं उन्हें आर्थिक आजादी देने की दिशा में बाधा डालने वाले लोगों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति से कार्य कर रही है। किसी भी स्तर पर इस मिशन में बाधा उत्पन्न करने वालों अथवा मिशन नारी सशक्तिकरण की मंशा को धूमिल करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लाभार्थी रुकसाना बी, रहीसन, शमीम को चाबी दी गई। उज्जवला योजना की लाभार्थी राजकुमारी, शीतल, प्रियंका को गैस चूल्हा, उद्योग विभाग की योजना में अनीता, स्वाति देवी, मनोरमा, प्रियंका भारती, शीतल को सिलाई मशीन और मुख्यमंत्री उद्यमी युवा योजना में शिवी चौधरी व अंकिता को स्वरोजगार स्थापित करने को पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिए गए। प्रयागराज में हुई स्टेट एथलीट चैंपियनशिप में अंडर 23 सीनियर वर्ग में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर जीतने वाली अंजली सिंह और अंडर 20 सीनियर वर्ग में गोल्ड जीतने वाली दीपू कश्यप को प्रोत्साहन स्वरूप ई-स्कूटी प्रदान की गयी। फुटबाल प्रतियोगिता के सभी खिलाड़ियों को पांच-पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. श्याम बिहारी लाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय, एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी, डीआईजी अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एसपी साउथ अंशिका सिंह, आरएसओ चंचल मिश्रा आदि अधिकारी-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।।
बरेली से कपिल यादव