मिशन शक्ति 4.0 मे बच्चियों व महिलाओं की सुरक्षा के साथ लगे स्वावलंबन शिविर-डीएम

बरेली। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है। अप्रैल से जून तक विभिन्न गतिविधियां होंगी। 13 से 21 अप्रैल के बीच ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय स्वावलंबन शिविर का आयोजन कर मिशन शक्ति 4.0 की शुरुआत की जाएगी। इसमें कल्याणकारी योजनाएं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी के साथ लाभ भी पहुंचाया जाएगा। हर ग्राम सभा के प्रधान व बाल संरक्षण समिति को भी सक्रिय किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को इन आयोजनों की जानकारी हो सके। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत पहले भी आयोजन रहे है। इस बार वृहद स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा। कहा कि शासन से प्राप्त कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से कराया जाए। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी ने जनपद मे विभिन्न तिथियों में स्वावलंबन कैंप लगाए जाएं। जिसमे एक मई को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस और तीन मई को अक्षय तृतीया के मौके पर एक से सात मई तक बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता व आपरेशन मुक्ति चलेगा। 13 मई को प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर बच्चों और महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता व विचार-विमर्श के लिए प्रधान सम्मेलन होंगे। 26 से 28 मई तक लिगानुपात पर जागरूकता के लिए ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना होगी। दो जून को मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ होगा। इसमें यौन हिसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न और दहेज हिंसा आदि पर दो घंटे की परिचर्चा होगी। 30 जून को ‘अनंता’ का आयोजन होगा, इसमें प्रेरक महिलाओं और बालिकाओं की पहचान कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने कहा कि मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत जनपद में कार्यक्रम कराए जाने के लिए योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *