सीतापुर – भव्य सांई भंडारा का अायोजन सीतापुर तामसेन गंज मे किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका व अवध प्रान्त प्रभारी अमित सिहं ने भंडारे मे पहुचकर सांई बाबा के दर्शन किये अौर मिशन मोदी अगेन पी एम सीतापुर के कार्यकर्ताआे तथा श्रद्धालुआे को सम्बोधित करते हुये कहा कि सांईबाबा भी कहते है कि सबका मालिक एक है आैर प्रधानमंत्री मोदी जी का कहना है कि सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है मिशन के कार्यकर्ताआे को सम्बोधित करते हुये कहा कि सीतापुर मे 11000 कार्यकर्ताआे की टीम जिलाअध्यक्ष प्रवीण अवस्थी एवं जिला कायकारिणी के प्रयास से जल्द से जल्द तैयार होगी जिलाध्यक्ष सीतापुर द्वारा नियुक्त किये गये पदाधिकारियो को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामगोपाल काका जी द्वारा महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष दीपशिखा जायसवाल, नगरअध्यक्ष /जिला प्रभारी राकेश जायसवाल, जिला मंत्री अनुज सिहं, जिला महामंत्री युवा मोर्चा हरीश शुक्ला अादि पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र दिये आैर सभी को अनुशासन मे कार्य हुए प्रधानमंत्री की योजनाआे को जन जन तक पहुचाने के लिए कहा जिससे मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने यही मिशन मोदी अगेन पी एम का उद्देश्य पूरा हो भंडारे मे हजारो श्रद्धालुआे एवं कार्यकर्ताआे की मौजूदगी रही आैर अनत मे सभी उपस्थित जन समूहको जिला मीडिया प्रभारी नील कमल मिश्र ने शुभकामनाये दी एवं आभार व्यक्त किया।
रामकिशोर अवस्थी सीतापुर ब्यूरो