“मिल बांचे म.प्र.” कार्यक्रम अब 17 अगस्त को आयोजित होगा

मध्यप्रदेश,उज्जैन -उज्जैन जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार 7 अगस्त के स्थान पर अब “मिल बांचे म.प्र.” कार्यक्रम 17 अगस्त को आयोजित किया जायेगा। इसमें समस्त पंजीकृत वॉलेन्टीयर शालाओं में जाकर बच्चों को मार्गदर्शन देंगे और अपने अनुभव सुनायेंगे। इस दौरान वे बच्चों को उपहार भी दे सकते हैं। वॉलेन्टीयर पंजीयन हेतु www.schoolchalehum.mp.gov.in साइट पर जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, सेवा निवृत्त, निजी क्षेत्र में कार्यरत, डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, महाविद्यालय के विद्यार्थी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, शाला में पढ़े पूर्व छात्र आदि सहभागिता करने के लिये अपना पंजीयन करा सकते हैं। शाला में एक बार अथवा एक से अधिक बार उपस्थिति के लिये पंजीयन किया जा सकता है।
पंजीकृत वॉलेन्टीयर 17 अगस्त को आवंटित स्कूलों में जाकर हिन्दी विषय की पाठ्य पुस्तक से या शाला पुस्तकालय से उपलब्ध कोई रूचिकर पुस्तक के एक अंश या पाठ का वाचन कर रूचिकर प्रश्न सामूहिक परिचर्चा, संवाद एवं पढ़ने की कला से सम्बन्धित बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन के लिये अपील की गई है।
अभी तक 6568 पंजीयन
पंजीयन की अन्तिम तिथि 5 अगस्त
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री पीएस सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 6568 पंजीयन हो चुका है। इसमें से 391 जनप्रतिनिधि, 60 डॉक्टर, 54 इंजीनियर, 39 अधिवक्ता, 219 गृहिणी, 1200 छात्र, 1153 शासकीय सेवक, 9
मीडियाकर्मी, 515 स्व-व्यवसाई व 2928 अन्य के द्वारा मिल बांचें मप्र कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अपना पंजीयन करवाया है।

राजेश परमार, आगर मालवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *