पिंडरा/वाराणसी-क्षेत्र प्रसिद्ध और आजादी के दीवानों के प्रताड़ना की याद दिलाने वाला मिराशाह का मेला गुरुवार को शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह मेला नागपंचमी के बाद पड़ने वाले गुरुवार से सदियों से लगता आ रहा है।
वाराणसी जौनपुर मार्ग पर स्थित मिराशाह बाबा के मजार पर लगने वाले इस मेले में 50 हजार अधिक लोगो ने मजार पर मत्था टेका।वही हजारो की भीड़ ने मेले का लुफ्त उठाया। बाबा के मजार पर मत्था टेकने पूरे पूर्वांचल से लोग आते है। मेले की भब्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लकड़ी के पावे और सामान बेचने गोण्डा व बहराइच से दुकानदार आते हैं ।मेले की रौनक दोपहर बाद दिखी।मेले का आकर्षण खिलौने, मिठाई व झूले रहे। बाबा के खादिम मुनौउर खान ने बताया कि मेले में 50 हजार से अधिक लोगों की भीड़ रही।
फूलपुर इंस्पेक्टर सुदेश सिंह ने बताया कि सुरक्षा के तहत एक दर्जन दरोगा, महिला व पुरुष सिपाही के अलावा पीएससी व यातायात के सिपाही समेत कुल 120 सुरक्षा कर्मी विभिन्न पॉइंट पर तैनात रहें।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी