मिरचाईबारी कन्टेनमेंट जोन के लिए हेल्पलाइन जारी

कटिहार/बिहार- जिलाधिकारी के द्वारा मिरचाईबारी कन्टेनमेंट जोन के लिए चार हेल्पलाइन जारी किया गया , जिसके माध्यम से इस क्षेत्र के निवासी अपना दैनिक राशन, दूध, दवा आदि फोन कर के मंगा सकता है | हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार से है 9430547127, 7079731983 & 9576008025 यहाँ फोन करके आप सामान मंगा सकते है और सामान प्राप्ति पर आपको भुगतान करनी होगी | ज्ञात हो की शहरी क्षेत्र में कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने के कारण मिरचाईबारी सहायक थाना से लेकर S.B. P. विद्या विहार स्कूल तक सभी गलियों को सील कर दिया गया है और लोगों को बहार निकलने की सख्त मनाही है | इस क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और यहाँ के लोगों को अभी अपने-अपने घरों मे रहने का आदेश है | इस सम्बन्ध में एक स्वंयसेवी संस्था मुस्कान फाउंडेशन के निदेशक श्री काशी प्रसाद गुप्ता से बात करने से पता चलता है की क्षेत्र में बाहर से संक्रमित व्यक्ति के आने से यहाँ कोरोना का मामला बढ़ा है | उनका कहना है की क्षेत्रवासी अपने-अपने घरो में रहें और सामाजिक दुरी का पालन करें | बाहर जब भी निकले अपने चेहरे को मास्क जरुर पहने, अगर मास्क नहीं हो तो गमछा या रुमाल जरुर बाँधे | सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन अवश्य करें |

अजय कुमार प्रसाद , कटिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *