मिनी बाईपास के जंगल से पकड़ी गई शस्त्र फैक्ट्री

बरेली- एसपी सिटी अभिनंदन सिंह व सी,ओ सीमा यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस ने मिनी बाईपास के जंगल में शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी। मौके से दो बदमाश भी पकड़े गए जो लंबे समय से तमंचा बना कर बेच रहे थे। जंगल के खंडहर से शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे। पकड़े गए बदमाश में किला कटघर का राजकुमार पुत्र चिरौंजी लाल व ककराला बदायूं का बबलू शामिल है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बनाने के उपकरण व तीन तमंचे सात अधबने तमंचे बंदूक की बट आदि बरामद की राजकुमार ने बताया कि उसकी दोस्ती स्वाले नगर के साबिया से हो गई थी। पहले वह उसके साथ ककराला बदायूं के बबलू से तमंचे खरीदकर तीन हजार में लाता था और 5 हजार में बेचता था। बाद में बबलू ने ही उसे तमंचा बनाने का तरीका बता दिया तो मैं खुद तमंचे बनाकर बेचने लगा। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर डीसी वर्मा ,सुरेंद्र कुमार सिंह, विकास यादव, मुकेश सिंह ,कॉन्स्टेबल अमित कुमार, पुलकित ,कमल सिंह आदि शामिल थे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *