सम्भल- माहे रमज़ान मुबारक के मौके पर अमन शांति व भाईचारे के साथ मनाने के लिए अमन कमेटी की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर सम्भल में क्या गया। ज़िम्मेदार नागरिकों ने आला अफसरान के सामने बिजली, पानी,सुरक्षा संबंधी समस्याओं को रखा। विभिन्न धर्मों के लोगों ने फसाद से बचने एवम एकता व भाईचारे से मनाने पर बल दिया। डीएम डॉ आनंद कुमार सिंह,एसपी आरएम भारद्वाज, एएसपी पंकज कुमार पांडेय, एडीएम राजेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुदेश कुमार, तहसीलदार करन सिंह, चैयरमेन पति हाजी शकील,सफाई नायक उमाकांत, विधुत जेई रघुनाथ, कोतवाल सतीश कुमार, थानाध्यक्ष हयातनगर अनिल कुमार,थानाध्यक्ष नखासा सरवेंद्र कुमार, इमामे शहर/शाही इमाम जामा मस्जिद सम्भल मौलाना आफताब हुसैन वारसी,नीरज बजाज, प्रदीप, राजू श्री माली,तस्दीक इलाही, इंतेज़ार हुसैन, फ़रज़न्द वारसी,हाजी एहतिशाम, शोभित गुप्ता,मशहूद अली फारूकी, अभिषेक,चौधरी अशरफ, चौधरी नदीम, जय प्रकाश, सोहरभ गुप्ता,आरिफ प्रधान आदि मौजूद रहे। संचालन रफीक राही ने किया।
-सम्भल से अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट
माहे रमज़ान अमन व भाईचारे के साथ मनाये
