मास इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

बिहार: हाजीपुर (वैशाली )जिला के पातेपूर ब्लॉक स्थित, मास इंटरनेशनल स्कूल पातेपूर के प्रांगण में ,एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। जिसमें स्कूल के विधार्थियों ने भाग लेकर एक से बढ़ कर एक विज्ञान प्रदर्शनी कर लोगों को अचम्भित कर दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्यार्थ कुमार ,मो0 तौकीर ,मो0 माजिद ,पुष्पांजलि , सोनम ,अंजली ,सुभाष, आयुष ,अभिनिश ,अंश , गौसीया सबा ,उमर फ़ारुक़ ,सुभांगी, आदी ने भाग लेकर अपने अंदर के छमता को उजागर कर लोगों सोचने पर मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर विधालय के निदेशक एम0 ए0 सिद्दीक़ी ने व्यक्त किए की विज्ञान का युग है। और विज्ञान के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है ।जिन्हे हमारे विधालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा निखारने की आवश्यकता है।
और मिस्टर सिद्दीक़ी ने अपने संबोधन में कहा की ,हम लोगों की थोड़ी सी मेहनत से विश्वस्तरीय वैज्ञानिक अपने क्षेत्र से तयार होंगे। जो समाज और राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे ।
इस अवसर पर विधालय के शिक्षकों का अहम भूमिका रहा है।इस मौके से अभिभावकों का स्वागत विधालय निदेशिका एस नाज के द्वारा किया गया ।

नसीम रब्बानी, हाजीपुर- वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *