बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी एक बयान मे कहा कि हिजाब को फैशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। नकाब पर माशा अल्लाह या लड़की का नाम लिखा हुआ होता है। किसी पर इतना उभरा हुआ नक्श निगार होता है जिसकी वजह से तो मर्द और भी ज्यादा औरतों की तरफ माइल (ध्यान केंद्रित) हो जाते हैं। जो कि पर्दे के मकसद के बिलकुल खिलाफ है। ऐसा नकाब से पर्दा नही बल्कि गुनाह हो रहा है। मौलाना ने कहा है कि इस्लाम ने महिलाओं को बहुत बड़ा मुकाम और हैसियत दी है। महिलाओं को घरों की जीनत बताया है। उन्हें पर्दा करने का हुक्म दिया है। शौहरों को शरियत ने ये आदेश दिया है कि वो अपनी बीवियों के साथ अच्छे व्यवहार के साथ पेश आएं। लेकिन आज कल मार्केट मे हिजाब को एक फैशन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। हिजाब बनाने वाली कम्पनियां लुभावने अंदाज में लिबास तैयार कर रही है। ये शरियत के खिलाफ है।।
बरेली से कपिल यादव