पटना/बिहार- वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड अंतर्गत भटौली ग्राम में माली समाज की प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह प्रखंड स्तरिय कमिटी के गठन ज्योतिराव फुले परिषद के बैनर तले की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता राम नाथ भगत ने की तथा संचालन अजय कुमार सुमन ने की। बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र मालाकार , प्रदेश कोषाध्यक्ष सुधीर मालाकार , जिला अध्यक्ष चंदेश्वर भगत के अलावे रणधीर कुमार , दीपनारायण भगत, सुनील भगत, गौतम भगत, राधा मोहन भगत, गौतम बजाज, चुल्हाई भगत, अशोक भगत, गोपी भगत आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष , सुधीर मालाकार ने कहा कि आज बिहार में अति पिछड़ी के तमाम जाति आगे निकल चुकी है। लेकिन समाज की उदासीनता एवं सरकार की उपेक्षा के कारण माली जाति हासिये पर है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र मालाकार ने कहा कि भले ही माली समाज के कई संगठन कार्य कर रहे हैं। लेकिन हमारा ज्योतिराव फुले परिषद बिहार के सभी 38 जिलों में पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर का संगठन का गठन का कार्य तेजी से चल रहा है। जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा एक बड़ा प्रदेश स्तर का सम्मेलन होगा जिसमें सरकार के समक्ष पूरी मुस्तैदी से अपने अधिकार को रखा जाएगा ताकि आज तक जो हमारी जाति राजनीतिक रूप से पिछड़ा हुआ है उसे दूर किया जासके।
-नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार