बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर मालगोदाम पर सोमवार देर रात तेंदुआ देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने मालगोदाम रोड पर तेंदुआ देखने की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। पुलिस व वन विभाग ने देर रात चेकिंग करने के बाद मंगलवार सुबह पुलिस लाइन, जेल रोड, मालगोदाम पर कांविंग की। मंगलवार देर रात तक वन विभाग को तेंदुआ की उपस्थिति के कोई भी साक्ष्य नही मिले। सुभाषनगर के एक युवक ने सोमवार देर रात सुभाषनगर थाने मे मालगोदाम रोड पर तेंदुआ देखने की शिकायत की। युवक ने बताया कि तेंदुआ उसके ठीक सामने से रोड पार कर निकला। कुत्ते भी उसी समय दूर खड़े होकर भौंक रहे थे। युवक के मुताबिक तेंदुआ रेलवे लाइन की ओर से आकर जेल रोड की तरफ निकल गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात मे ही कांबिंग शुरू की गई। रेंजर वैभव चौधरी ने बताया कि कांबिंग की गई। तेंदुआ के न तो पगचिन्ह मिले है और न ही कोई साक्ष्य। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि वनकर्मी तैनात किए गए है। कांबिंग में भी कोई साक्ष्य नही मिले है।।
बरेली से कपिल यादव
