मालगाड़ी के डिब्बे मे लगी आग, फायर बिग्रेड ने पाया काबू

सीबीगंज, बरेली। परसाखेड़ा के पास मालगाड़ी के एक डिब्बे मे आग लग गई। इसके बाद मालगाड़ी को जंक्शन पर रोका गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दिल्ली से झारखंड जा रही पार्सल मालगाड़ी के एक डिब्बे मे परसाखेड़ा के पास शनिवार सुबह करीब 9 बजे आग भड़क गई। बरेली जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही लोको पायलट ने बोगी से धुआं निकलते देखा और तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे अफसर अलर्ट हो गए और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुला लिया गया। बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी को रोका गया। जिस डिब्बे में आग लगी थी। उसे तत्काल ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद रेलवे कर्मचारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर रेलवे कर्मियों ने आसपास का क्षेत्र खाली करा लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रेलवे की टीम ने जांच शुरू कर दी है। एक घंटा बाद हालात सामान्य होने के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया है। बरेली जंक्शन के सीएमआई सय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल सका है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग की वास्तविक वजह सामने आएगी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नही हुई और आग को नियंत्रित कर लिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *