बरेली। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बरेली एयरपोर्ट पर 57 मिनट लेट पहुंचे। स्पेशल फ्लाइट को दोपहर 12 बजे गडकरी को लेकर पहुंचना था। स्पेशल फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट पर 12:57 बजे पहुंची। बरेली एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मेयर उमेश गौतम ने स्वागत किया। रनवे पर ही एनएचएआई के अधिकारियों से मुलाकत कर हाइवे पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली। नितिन गडकरी ने हुलासनगरा क्रासिंग के ओवरब्रिज पर हो रहे काम की प्रगति भी पूछी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कार्य खत्म कर दिया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा हुलासनगरा क्रासिंग को लेकर बरेली के लोग यहां के व्यापारी कई बार कह चुके है। इसे हर हाल में मार्च तक पूरा करिए। यदि काम अधिक समय तक करना पड़े तो वो भी करिए लेकिन तय कर लीजिए मार्च ही इसकी डेडलाइन है। मार्च तक हर हाल में हुलासनगरा ओवरब्रिज से यातायात गुजारना है। इसके अलावा यदि हाइवे पर कहीं गड्ढे या लाइट की समस्या हैं तो उसे भी ठीक करिए। कोहरा शुरू हो गया है उसे लेकर गाइडलाइन जारी करते रहिए। इस दौरान उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और मेयर उमेश गौतम मौजूद रहे। इसके बाद वह उत्तराखंड सीएम के साथ धामी खटीमा के लिए रवाना हो गए। दोपहर 2:45 पर नितिन गडकरी वापस एयरपोर्ट पर आएं। यहां से स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव