बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के मुख्य बाजार मे एक किरायेदार ने दुकान की रजिस्ट्री अपने बेटे के नाम करके दुकान पर कब्जा कर लिया। दुकान मालिक सुभाषचंद्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दे कि कस्बा के मोहल्ला माली निवासी सुभाषचंद्र के मुताबिक उनके पिता ओमप्रकाश ने एक दशक पहले कस्बा के मेन मार्केट में मौजूद दुकान को कस्बा के ही मोहल्ला अंसारी निवासी अब्दुल सईद मंसूरी को किराए पर दे दी थी। उनके पिता गुजरने के बाद किरायेदार की नीयत खराब हो गयी। उसने दुकान हड़पने की योजना बनानी शुरु कर दी। जिसकी भनक पीड़ित को लगने पर उसने दुकान खाली करने के लिए कहा। जिस पर उसने दो सप्ताह मे दुकान खाली करने का वादा कर दिया। दो सप्ताह के बाद दुकान खाली करने के बजाय उसने एक सप्ताह का और समय मांगा। जिस पर पीड़ित ने दुकान को खाली करने का जब दबाव बनाया तो आरोप है कि उसके दोनों बेटे गाली देते हुए मारपीट करने लगे बोले दुकान का मैं मालिक हूं। मैंने उसका बैनामा अपने बेटे के नाम करा लिया है। इसके बाद पीड़ित ने समाधान दिवस मे शिकायत की तो पुलिस ने जांच कर रविवार को अब्दुल सईद मंसूरी उनके बेटे सरफराज, मो. साजिद और मोहल्ले निवासी शब्बीर हुसैन, नवी अहमद के खिलाफ मारपीट धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव