सोनभद्र- शनिवार के दिन भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल के कार्यकर्ताओं ने शिर्ष नेतृत्व के आदेश पर कमल संदेश बाइक यात्रा निकालकर मारकुंडी बाजार होते हुए राबर्ट्सगंज के हाईडिल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहुँच कर ताकत दिखाया! इस अवसर पर ओबरा विधायक संजय गौड़ गौड़ ने कहा कि कमल-संदेश बाइक जुलुश निकालकर 2019 के चुनाव का आगाज किया जिससे तमाम राजनीतिक पार्टीयो को मालूम हो सके कि आम जन में भाजपा का विश्वास है उन्होंने कहा कि देश की जनता इस बार भी यस्वसी प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। ओबरा विधान सभा व चोपन मंडल के भी कार्यकर्ता ओबरा विधायक के अगुवाई में रैली में शामिल हुए। जिसमे मुख्य रूप से मंडलअध्यक्ष राजेश अग्रहरि ,मण्डल महामंत्री विकास पटेल,संजय केसरी,सत्यदेवपाण्डेय, सोनू सिंह,प्रेमपटेल,सुरेन्द मौर्य,संदीप पाण्डेय तमाम हजारों की संख्या में कमल संदेश- बाइक रैली में मौजूद रहे!
– संवाददाता(दीपक कुमार/कृष्णा प्रसाद)
मारकुंडी में ओबरा विधायक के नेतृत्व में निकली कमल बाइक संदेश यात्रा
