बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे की चौकी से 50 कदम दूरी पर एक शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारी मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसमे एक कर्मचारी चोटिल हो गया। चोटिल कर्मचारी ने चौकी पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है। आपको बता दें कि तहरीर के अनुसार कस्बे के पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर साई इंटरप्राइजेज नाम से शोरूम है। शोरूम पर कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी ताजुद्दीन व क्षेत्र के गांव चिटौली निवासी राकेश काम करते है। शनिवार को मामूली कहासुनी पर दोनों कर्मचारी आपस मे भिड़ गए। जिसमें कर्मचारी ताजुद्दीन के सिर में चोट लग गयी। चोटिल कर्मचारी ने पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव