बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने मानसून से पहले सभी नगर पालिकाओं और पंचायतों में नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों में जो भी घाट बनाए जाएं, उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। उन्होंने अधिक से अधिक वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर और लाइटें लगाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को नगर पालिका और पंचायत की वंदना योजना के चयन के लिए गठित समिति की बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूरे कराए जाएं, उन्हें पोर्टल पर भी अपलोड कर लें। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि जिन जगहों पर जलभराव ज्यादा होता है, वहां पंप के माध्यम से पानी निकालें। नगर पंचायत सिरौली में संविदा कर्मियों का दो माह से वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए दिन में अंदर वेतन देने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ देवयानी, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव