शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मानसिक रूप से परेशान युवक ने लाइसेंस बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक की टीम और पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना पुवाया क्षेत्र के उमरसंडा गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां का रहने वाला पवन कुमार वर्मा शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि कल भी मृतक शराब के नशे में था। जिसके बाद घर में उसका विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि सुबह के 4:00 बजे उसने पिता की लाइसेंस बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और उसने बंदूक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा