ग़ाज़ीपुर- जिले के एक मशहूर चिकित्सक ने अनूठी मिसाल पेश की है। हम बात कर रहे है सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ0 राजेश सिंह एवं उनकी टीम की, जिन्होंने मानवता को तरजीह देते हुए एक मरीज की जान बचाई है। बीते 1 अगस्त को सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल मे मरीज उषा देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी करहिया गहमर, जिसका HB 2Grm था और बच्चेदानी से रक्त का स्राव हो रहा था एवं शरीर मे ब्लड का निर्माण नहीं हो रहा था। ऐसे मे सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा0 राजेश सिंह ने तुरंत 5 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने को कहा। किन्तु मरीज के पास व्यवस्था न होने के कारण मरीज की हालत बहुत खराब होती जा रही थी। मरीज हालत देख हॉस्पीटल के डायरेक्टर डा0 राजेश सिंह ने अपना ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचायी। इतना ही नही डॉ0 राजेश सिंह के अलावा हॉस्पिटल के ही डा0 आमिर एवं दो अन्य स्टाफ ने भी ब्लड दिया। डॉ0 राजेश सिंह और उनके हॉस्पिटल की टीम के इस नेक कार्य की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। डॉक्टर राजेश सिंह का कहना है, ‘चिकित्सक के लिए मरीज की जान बचाने से बड़ा कोई काम नही। इसलिए मैंने मरीज को अपना खून देना उचित समझा।’ डॉ. राजेश सिंह ने अपना खून देकर मिसाल कायम की है। उनका यह संदेश हर किसी के लिए एक प्रेरणा है।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट