माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली को सौंपा 7 सूत्रीय ज्ञापन

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश के आव्हान पर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली को दिया। ज्ञापन देने से पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शैलेश कुमार सिंह ने एवं मंडलीय मंत्री श्री संजीव कुमार पाल ने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणोत्तर कर्मी लगातार सेवानिवृत्त होते चले जा रहे हैं किंतु सरकार सीधी भर्ती नहीं खोल रही है। जिससे शिक्षणोत्तर कर्मियों में रोष व्याप्त है एक कर्मचारी को तीन चार कर्मचारियों का काम करना पड़ रहा है। मंडल उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी ने कहा कि सरकार शिक्षणोत्तर कर्मियों की शिक्षक पदों पर पदोन्नति की राजाज्ञा निर्गत नहीं कर रही है ।जबकि विभाग में अहर्ता धारी शिक्षणोत्तर कर्मी मौजूद हैं। माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 अध्याय 3 की धारा 16 घ के अंतर्गत प्रधान लिपिक पद को पुनः बहाली की जाए एवं 4200 ग्रेड पे दिया जाये। जिलाध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने कहा कि शिक्षणोत्तर की सेवानिवृत्त आयु शिक्षकों की तरह 62 वर्ष होनी चाहिए। शिक्षक और शिक्षणोत्तर एक ही छत के नीचे कार्य करते हैं। शिक्षक 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं तो शिक्षणोत्तर कर्मियों को 62 पर सेवानिवृत्त का लाभ मिलना चाहिए। पीलीभीत के कमल गंगवार ने कहा कि राज्य कर्मियों की तरह शिक्षणोत्तर कर्मियों को भी चिकित्सा आकस्मिक व्यव हेतु भत्ता दिया जाना चाहिए। भानु प्रताप यादव ने कहा कि 2005 के बाद सेवा में आए शिक्षणोत्तर कर्मियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करना चाहिए। सभा में हरिशंकर, राजेश कुमार, अभिषेक राना, कुलदीप सक्सेना, सुकेश कुमार ,नरेन्द्र सिंह ,अनुराग निर्मल, विनोद गंगवार, राज कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, शिवचरण लाल, पंकज सिंह, अमित सिंह, प्रेमपाल, ए के यादव, सलीम खान, सत्य प्रकाश, तिलक राम, हरि कृष्ण, विनय मिश्रा, सतीश यादव, अरविंद, राकेश शर्मा,संजीव कुमार पाल, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *