वाराणसी। जायका सहायतित गंगा एक्शन परियोजना के जन जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा भेलूपुर जोन तुलसीपुर वार्ड के श्री भारशिव मंगला माध्यमिक विद्यालय में शहर और गंगा की स्वच्छता हेतु विद्यालय के छात्रों व शिक्षको द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रमेश चंद्र जी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। संचालन परियोजना समन्वयक सुनील कुमार जी ने किया। रैली में मुख्य रूप से शहर की स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक किया गया । शिक्षको ने घर घर जाकर लोगो को स्वच्छता के संदर्भ में बताया और उसमें अपना सहयोग देने को कहा। धीरे धीरे काफी लोग रैली में शामिल हो गए। रैली तुलसीपुर वार्ड के गलियों और कालोनियो से होते वापस विद्यालय आया। गली मोहल्लों से होते हुए माइक द्वारा स्वच्छता स्लोगन बोलते बोलते लोगो के अंदर स्वच्छता की अलख जलाई गई। परियोजना समन्वयक सुनील कुमार योगी जी ने लोगो को कूड़ा प्रबंधन हेतु प्रेरित किया और कूड़े दान का प्रयोग नियमित करने को कहा। संस्थान द्वारा विद्यालय को उपहार स्वरूप कुड़ेदान भेट किया गया और बच्चो को अपने विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने हेतु संकल्प दिलाया। जे पी राय,लोकनाथ यादव,रामबचन राम,धर्मेंद्र कुमार,राहुल राय,कतुरानी चक्रवर्ती,संगीत देवी आदि शिक्षक सामिल रहे।इस जागरूकता रैली के कार्यक्रम में जयकाकर्मी ममता मौर्या ,अजीत यादव ने संचालन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
रिपोर्ट-:महेश कुमार राय वाराणसी सिटी