चन्दौली- जनपद चन्दौली
पुलिस तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के जनपद चन्दौली आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में डा0 आर के ओझा के देखरेख में प्रत्येक शनिवार को कराया जाता है। इतना ही नही मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के द्वारा मरीजों के आने जाने के लिए निःशुल्क यातायात व्यवस्था, भोजन एवं दवाईया व नेत्र परीक्षण भी कराया जाता है। उसी क्रम में आज दिनांक 26/12/2018 को आर के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी में कुशल चिकित्सकों की टीम द्वारा नौगढ़ क्षेत्र के आपरेशन हेतु चयनित 21 मरीजों का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ तथा चश्मा वितरित किया गया अब तक 16 मरीजों का कार्निया ट्रान्सप्लान्ट एवं 16000 से अधिक मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है तथा इसके साथ दवाएं व चश्में वितरित किये जा चुके हैं। आज नौगढ़ थाने पर आयोजित शिविर में कुल 441 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 124 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। ज्ञातव्य हो कि कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत पिछले एक वर्ष में पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री संतोष कुमार सिंह की पहल पर प्रत्येक बुधवार को नौगढ़ थाना परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है, और मोतियाबिन्द के लिए चिन्हित मरीजों को मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा आर. के. नेत्रालय महमूरगंज ले जाकर आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जाता है, नेत्र शिविर के संयोजक संजय कुमार सिंह के द्वारा अब तक नौगढ़ तथा शहाबगंज क्षेत्र के लगभग 16000 से अधिक मरीजों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन एवं लेन्स प्रत्यारोपण कराया जा चुका है। इस मौके पर कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप आये चकिया जनपद चन्दौली के पूर्व विधायक श्री राजेश कुमार बहेलिया ने कहा कि चन्दौली पुलिस, आर के नेत्रालय एवं मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का यह बहुत ही पुनीत कार्य है।उन्होंने कहा कि मानव सेवा का यह कार्य चन्दौली पुलिस, आर के नेत्रालय तथा मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है तथा निजी संसाधनों द्वारा इतने व्यापक स्तर पर बिना किसी भेदभाव के नौगढ़ तथा शहाबगंज क्षेत्र के गरीब लोगों के आखों की रोशनी दी जा रही है जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। चन्दौली पुलिस के साथ ही कैम्प के संयोजक संजय कुमार सिंह की इस पहल की सराहना सभी के द्वारा लगातार की जा रही है।
रिपोर्ट… रंधा सिंह चन्दौली