नवाबगंज, बरेली। माता-पिता से बिछड़ी दो साल की बच्ची रोडवेज बस मे मिलने पर परिचालक उसे रास्ते मे उतारकर चला गया। उसी बस से उतरी महिला ने बच्चों को पुलिस के सुपूर्द किया। पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी है। मंगलवार को रिछोला किफायतुल्ला गांव की सोनी बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड से रोडवेज बस मे सवार होकर अपने घर आ रही थी। नवावगंज मे रिछोला पुलिस चौकी के पास यह जब बस से उतरने लगी तो बस मे मौजूद दो साल की बच्ची को कंडक्टर ने उनका बताकर अपने साथ ले जाने को कहा। उन्होंने जब कंडक्टर से कहा कि यह बच्ची उनकी नही है तो कंडक्टर बच्ची को सड़क पर उतारकर बस लेकर चला गया। बच्ची को लावारिस देख महिला ने उससे उसके माता-पिता के बारे मे पूछा तो वह सिर्फ मम्मी-पापा ही बोल सकी। इस पर सोनी उसे लेकर नवावगंज थाने पहुंची और बच्ची को पुलिस के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने बच्ची का फोटो सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से शेयर कर बच्ची के परिजन की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अब तक उनका कुछ पता नही चला है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चाइल्ड हेल्प लाइन की सूचना दी है।।
बरेली से कपिल यादव
