राजस्थान/बाड़मेर- महा कवि माघ जयन्ती पर विशेष आयोजन के तहत मंगलवार को योग प्रदर्शन, रक्त दान शिविर, मेहन्दी, चित्रकला, निबन्ध एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ माघ महोत्सव का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय नेहरु पार्क में सन टू ह्यूमन संस्था के तत्वावधान में शानदार योग प्रदर्शन किया गया । माघ स्मृति पर विशाल रक्तदान शिविर मरूधरा बल्ड बैंक के परिसर में आयोजित हुआ । जिसमें युवा वर्ग के लोगों ने रूचि दिखाते हुए रक्त दान शिविर में भाग लिया । दोपहर में स्थानीय विकास भवन में आयोजित माघ स्मृति पर विशेष प्रतियोगिताएँ मेंहदी, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई । जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।
कार्यक्रम के सह मीडिया प्रभारी जब्बार खां कादरी एवं समन्वयक जबराराम भाटी ने बताया कि विशेष आकर्षण के तहत माघ की प्रासंगिकता पर रंगोली, दीप यज्ञ व श्रीमाल महापूजन गोधुलिक वेला में स्थानीय माघ चौराहा पर किया गया । जिसमें भारत विकास परिषद्, हिन्दू सेवा समिति, युथ फॉर नेशन, नागरिक कल्याण मंच, विप्र फाउण्डेशन परिवार, खाद्य व्यापार संघ, हितकारी सेवा संगठन, एनीमल रेस्कयु टीम, श्रीराम सेना, संयुक्त व्यापार संघ, सनातन संस्कृति जागरण संघ, विभिन्न सामाजिक संगठन, नगरवासी सहित आम नागरिकों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम प्रभारी घनश्याम व्यास ने बताया कि बुधवार को मुख्य समारोह के दौरान महा कवि माघ का पूजन किया जायेगा । विचार गोष्ठी एवं वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया जायेगा । शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा । शाम को कवि सम्मलेन में स्थानीय कवि अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को ज्ञान अर्जित करायेंगे । महा कवि माघ जयन्ती पर विशेष आयोजन के तहत सम्पूर्ण कार्यक्रम में राजनैतिक-सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं आम नागरिक भाग लेंगे । इस आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र हैं, जिन्होंने अपने अपने स्तर पर कार्य कर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए ।
– राजस्थान से राजूचारण