चन्दौली – चंदौली पुलिस व वाराणसी कि एटीएस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की टीम ने माओवादी संगठन MCC के सक्रिय सदस्य सेक्शन एरिया कमांडर कुख्यात नक्सली कृष्ण मुरारी उर्फ महादेव को उस दौरान हिरासत में ले लिया जब वह चंदौली स्टेशन पर झारखंड जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था । उसके पास से नक्सली साहित्य सहित एक पिस्टल और तीन जिंदा खोखे भी बरामद किए गए ।
प्राप्त समाचार के अनुसार एटीएस वाराणसी इकाई व कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुख्यात नक्सली प्रतिबंधित एमसीसी माओवादी संगठन का एरिया कमांडर नक्सली कृष्ण मुरारी( महादेव ) झारखंड जाने के लिए चंदौली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा है सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा । बता दें कि गिरफ्तार नक्सली 2 वर्षों से नक्सल मूवमेंट से जुड़ा था जिसने अत्याधुनिक असलहे एके-47 एके-56 एलएमजी चलाने की ट्रेनिंग के साथ ही माइंस बिछाने की ट्रेनिंग ले चुका है इन कार्यों में उसे महारत हासिल थी। वह सेक्टर एरिया कमांडर जिसके अंडर 12 ससस्त्र हथियारबंद सदस्यों का मुखिया हुआ करता है जो पूर्व में बिहार राज्य के गया स्थित आसम में सोलर प्लांट को उड़ाने के साथ ही झारखंड के पलामू में क्रेशर प्लांट को तबाह करने में भी मुख्य भूमिका अदा किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मिर्जापुर जनपद के ग्राम गोरथरा का निवासी है जो अपने नक्सली साथियों के बीच महादेव के नाम से प्रचलित था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 32 बोर की पिस्टल के साथ तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।
-सुनील विश्राम